दुबई के एमिरेट्स एयरलाइंस विमान में 'हिंदू मील' होगा बंद

 दुबई 
दुबई की बड़ी एयरलाइंस कंपनी एमिरेट्स ने अपने विमानों से 'हिंदू मील' को हटाने का फैसला लिया है। कुछ अंतररष्ट्रीय विमानों में यात्रियों द्वारा अपनी धार्मिक आस्था के अनुरूप खाना बुक कराने की सुविधा काफी प्रचलित है। यात्री खाना पहले विमान में सफर करने से पहले ही बुक कर सकते हैं। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों से लगातार मिल रहे सुझावों के बाद हिंदू मील के विकल्प को बंद करने का फैसला किया गया है।  
 

एयरलाइंस ने कहा, 'एमिरेट्स हिंदू मील के विकल्प को खत्म कर रहा है। हम लगातार विमान में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर सुझाव और फीडबैक लेते रहते हैं। इन्हीं के आधार पर फैसला लिया गया है।' 

एमिरेट्स ने यह भी कहा है कि हिंदू कस्टमर अडवांस में तमाम क्षेत्रीय शाकाहारी आउटलेट्स से अपना खाना बुक कर सकते हैं। ये आउटलेट्स विमान के अंदर भी खाने की सुविधा मुहैया करवाते हैं। इसमें कई विकल्प हैं, जैसे हिंदू मील, जैन मील, भारतीय शाकाहारी खाना, कोशर मील, बगैर बीफ वाला मांसाहारी खाना। 

क्या होता है हिंदू मील? 
यह खाना खासतौर पर हिंदू समुदाय के यात्रियों के लिए होता है जो शाकाहारी नहीं होते और मीट, मछली, अंडा और डेरी प्रॉडक्ट्स खाते हैं। हालांकि, इस खाने में बीफ नहीं होता है। 

बता दें कि अधिकांश बड़ी एयरलाइंस अपने विमानों में शाकाहारी और मांसाहारी ने का विकल्प देती हैं। एअर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस में भी धार्मिक भोजन का विकल्प होता है।