नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिछेगा सड़कों का जाल, 341 करोड़ रुपए मंजूर

रायपुर
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की गति को तेज करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। बस्तर संभाग के सात जिलों में 504 किलोमीटर लंबी सड़कें और राजनांदगांव जिले में तीन बड़े पुल बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बेहतर कार्य को देखते हुए इन इलाकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 340 करोड़ 96 लाख रुपए की राशि स्वीकृत दी गई है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग के सात जिलों में 504 किलोमीटर लंबी सड़क और राजनांदगांव जिले में तीन बड़े पुल बनाए जाएंगे। इसके तहत बस्तर जिले में 127 किलोमीटर की 8 सड़कों के लिए लगभग 100 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।
बीजापुर जिले में 18 किलोमीटर सड़क के लिए लगभग 12 करोड़, दंतेवाड़ा में 34 किलोमीटर की तीन सड़कों के लिए 19 करोड़ 28 लाख, कांकेर में 148 किलोमीटर लंबाई की 10 सड़कों के लिए 94 करोड़ 3 लाख, कोंडागांव में 85 किलोमीटर की तीन सड़कों के लिए 60 करोड़ 54 लाख, नारायणपुर में 34 किलोमीटर की दो सड़कों के लिए 19 करोड़ 12 लाख, सुकमा में 57 किलोमीटर की चार सड़कों के लिए 24 करोड़ 57 लाख स्र्पये स्वीकृत हुए हैं। राजनांदगांव जिले में 3 बड़े पुलों के लिए 11 करोड़ 49 लाख मंजूर हुए हैं।