नायरा करेगी कार्तिक को फोन

नायरा करेगी कार्तिक को फोन

ये रिश्ता क्या कहलाता है बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। ऐसा लग रहा है कि अब नायरा और कार्तिक एक हो ही जाएंगे। मजबूरी में ही सही नायरा और कार्तिक का मिलन तय लग रहा है।

कायरव अस्पताल में भर्ती है। उसके दिल में छेद है। नायरा कायरव को देखकर परेशान है। नायरा के पास पैसों की कमी है। इलाज के लिए उसे पैसे की जरूरत है। पैसों के लिए नायरा के पास एक ही विकल्प है। वह विकल्प है कार्तिक। कार्तिक ही वह शख्स है जो उसे पैसे उपलब्ध करा सकता है।
दूसरी तरफ आप देखेंगे कि गोयनका परिवार में उत्सव का माहौल है। सब खुश हैं। मस्त हैं। मेहंदी की रस्म चल रही है। इसी शोर-शराबे के बीच नायरा कार्तिक के नंबर पर फोन करती है। लेकिन, फोन कार्तिक के पास नहीं है। चूंकी कार्तिक फोन नहीं उठा रहा है तो नायरा के आंसू लगातार बह रहे हैं।

तभी गोयनका परिवार का सबसे छोटा सदस्य और कायरव का दोस्त वंश कार्तिक का फोन देखता है। वह जैसे ही कार्तिक को बताना चाहता है कि उनका फोन बज रहा है वह वंश को डांट देते हैं और फोन छीन लेते हैं।