नि:शुल्क पढ़ाई केंद्र का शुभारंभ

रायपुर
ग्वालदास चंद्रप्रभा डागा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जनसेवा एवम् शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए नि:शुल्क आॅनलाइन पढ़ाई केंद्र का शुभारंभ गुढियारी, पड़ाव स्थित केंद्र में श्रीमती ताराबाई माहेश्वरी के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। केंद्र के प्रणेता आदित्य माहेश्वरी के अनुसार इस केंद्र में ऐसे विद्यार्थियों को जिनके पास मोबाइल अथवा कम्प्यूटर की व्यवस्था नहीं है, वे यहां उपलब्ध कम्प्यूटर के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। केंद्र के मार्गदर्शक वीरेन्द्र माहेश्वरी ने बतला कि यहां से शासकीय विद्यालयों में हिंदी माध्यम से पढऩे वाले छात्र - छात्राओ के आॅनलाइन फार्म नि:शुल्क भरे जाने की व्यवस्था भी की गई है। केन्द्र में आने के लिये छात्र वीरेंद्र माहेश्वरी से उनके मोबाईल 9300479223 पर संपर्क कर सकते है।