नेशनल लोक अदालत में जिले के विभिन्न न्यायालयों के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का हुआ निपटारा
रायगढ़
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष संजय जायसवाल मार्गदर्शन में 08 सितम्बर 2018 को सभी मामलों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन रायगढ़ जिला एवं उसके अन्तर्गत स्थित सभी तहसील न्यायालय सारंगढ़, खरसिया, घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ तथा परिवार न्यायालय एवं श्रम न्यायालय में किया गया। जिला मुख्यालय एवं तहसील को मिलाकर समस्त न्यायालयों में गठित कुल 21 खण्डपीठों में कुल लंबित प्रकरण 1554 एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरण 11822 को राजीनामा के आधार पर निराकरण हेतु रखा गया। कुल 13376 प्रकरणों में से लंबित 204 एवं प्रीलिटिगेशन 188 प्रकरण निराकृत हुये। इस प्रकार कुल 392 प्रकरणों का निराकरण, जिला न्यायालय रायगढ़ एवं तहसील स्थित व्यवहार न्यायालय सारंगढ़, खरसिया, घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ तथा परिवार एवं श्रम न्यायालय में राजीनामा के आधार पर किया गया और उन प्रकरणा़ें के अंतर्गत कुल 1 करोड़ 22 लाख 62 हजार 594 रुपए का सेटलमेंट हुआ।
bhavtarini.com@gmail.com 
