पांच मिनट की वीडियो फिल्म तैयार कर बताएँगे बुजुर्गो के क्या अधिकार

भोपाल
प्रदेश के लाखों बुजुर्गो के क्या अधिकार है। घर-परिवार वाले अपने बुजुर्गों की देखरेख कैसे करे यह बताने के लिए सामाजिक न्याय विभाग एक पांच मिनट की वीडियो फिल्म तैयार कर रहा है। दीवाली के बाद यह फिल्म रिलीज होगी। इसके विभाग युवाओं से अपील करेगा कि वह अपने बुजुर्ग परिजनों की सही देखभाल करे ताकि उन्हें वृद्धाश्रम भेजने की जरुरत नहीं पड़े।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी परिवारों में बुजुर्गो की देखभाल सही तरीके से नहीं होती। उनके साथ दुर्व्यवहार होता है और नौबत यहां तक आ जाती है कि उन्हें वृद्धाश्रम भेजना पड़ता है। सामाजिक न्याय विभाग एक फिल्म तैयार कर रहा है इसके जरिए बुजुर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाएगा। सरकार की विभिन्न योजनाओं में उन्हें किस तरह के लाभ मिलते है। उनके क्या अधिकार है। उन्हें कोई परेशान करता है तो वे क्या करे, प्रताड़ित करता है तो कहां शिकायत करें। अपने अधिकारों को पाने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। यह बताया जाएगा।
परिवारजनों से भी यह अपील की जाएगी कि वे अपने बुजुर्गो को सम्मान से जीने का अवसर प्रदान करे। उनके साथ नाचे, गाएं, मुस्कुराकर बात करें। उनके साथ खेले, उन्हें भरपेट स्वादिस्ट भोजन उपलब्ध कराएं। बीमार या घायल होने पर उनका पर्याप्त इलाज करवाएं। उन्हें किसी किस्म की कमी का अहसास नहीं हो। यह उनका का कर्त्तव्य ही नहीं उनकी जिम्मेदारी भी है। जिस तरह वे अपने छोटे बच्चों की देखभाल करते है उसी तरह बुजुर्गों की भी देखभाल करने की आवश्यकता है। इससे बुजुर्गों की पर्याप्त देखभाल हो सकेगी। इस फिल्म को कलेक्टरों के जरिए गांव-गांव, शहर-शहर, गली, मोहल्लों, चौपाल, हाट बाजारों में प्रदर्शित किया जाएगा।