पी चितंबरम की गिरफ्तारी को भोपाल के CBI दफ्तर के सामने प्रदर्शन

भोपाल
पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री पी चितंबरम की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में भी राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप और प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस मामले में कांग्रेस पर न्यायपालिका पर भरोसा नहीं करने का आरोप लगाया, वहीं मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि व्यापमं महाघोटले में सीबीआई ने क्यों दिखाई उदारता। इधर कांग्रेस ने सीबीआई भोपाल यूनिट के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
जयवर्धन ने ट्वीट कर किया विरोध सीबीआई की जांच में अपराधी विपक्ष ही होता है। सत्ता पक्ष के लिए उदारता का सबसे अच्दा उदाहरण व्यापमं घोटाला है। जहां सीबीआई मात्र क्लीनचिट देने वाली संस्था बन कर रह गई है।
सीबीआई की जाँच में अपराधी विपक्ष ही होता है। सत्ता पक्ष के लिए उदारता का सबसे अच्छा उदाहरण व्यापमं घोटाला है जहाँ सीबीआई मात्र क्लीनचिट देनी वाली संस्था बन कर रह गई है।
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) August 22, 2019
राकेश सिंह ने किया ट्वीट, एक घोटाले के मामले में उच्च न्यायालय द्वारा आरोपी घोषित किये जाने के बाद भी पी चितंबरम निरंतर जांच एजेंसियों से छुपते रहे। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि कांग्रेस और उसके सभी नेता चिदंबरम का साथ देते नजर आए। लगता है कांग्रेस को न्यायपालिका पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है।
कईं घोटालों के मामले में मा.HC द्वारा आरोपी घोषित किये जाने के बाद भी @PChidambaram_IN जी निरंतर जांच एजेंसियों से छुपते रहे।आश्चर्य की बात तो यह है कि @INCIndia व उसके सभी नेता चिदंबरम का साथ दे रहें हैं।लगता है @INCIndia को न्यायपालिका पर बिल्कुल भरोसा नहीं रहा#ShameOnCongress
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) August 22, 2019
इधर प्रदेश कांग्रेस के सचिव सूरज तिवारी और उनके समर्थकों ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने यहां पर आरोप लगाया कि सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उसने व्यापमं जैसे महाघोटाले में कई लोगों को केंद्र सरकार के दबाव में आकर क्लीनचिट दी। जबकि इस मामले में चिदंबरम के खिलाफ बिना सबूत के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।