पीकेएल: बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से हराया

नयी दिल्ली
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रविवार को रोहित कुमार के प्रभावशाली प्रदर्शन से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से हराया। रोहित ने मैच में 13 रेड अंक बनाये जिससे बेंगलुरू ने पहले सत्र के विजेता को करारी शिकस्त दी। रोहित ने इसके साथ ही इस सत्र में अपने कुल अंकों की संख्या 50 पर पहुंचा दी है लेकिन बुल्स ने डिफेंडर महेंद्र सिंह, सौरभ नंदाल और मोहित सहरावत के प्रदर्शन से भी जीता।