पैसों के लेनदेन में विदेश से घर लौटे युवक की हत्या
गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज में विदेश से घर वापस लौटे युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने दो अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना बीती रात उचकागांव थाना के खान बैरिया गांव की है. हत्या की वजह पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है.
मृतक का नाम मासूम मियां है जो उचकागांव के रहने वाले नासिर मियां का पुत्र है. मृतक के रिश्तेदार जमील खान ने बताया कि मासूम मियां ओमान में काम करता था. वह छुट्टी में दो माह पूर्व ही वापस आया था. घर आने के दौरान उसने अपने पड़ोसी लड्डू मियां को कुछ पैसे उधार दिया था. वह शनिवार की शाम अपने पड़ोसी के पास उधार के पैसे वापस मांगने गया था. इसी दौरान दोनों के बीच में बहस हुई और फिर इसके बाद लड्डू मियां ने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया.
मृतक के ससुर महमूद आलम ने बताया कि उनके दामाद विदेश में रहते थे. उन्हें वापस विदेश में लौटना था इसलिए वे अपना पैसा मांगने गए थे लेकिन उनकी चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही उचकागांव पुलिस ने दो अरोपियों को गिरफतार कर लिया है.