फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, सलमान खान ने सोशल मीडिया पर किया साझा

मुंबई
काफी दिनों से ये चर्चा हो रही है कि मोहनीश बहल की बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल फिल्म ‘नोटबुक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. ये दोनों ही कलाकार सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का फर्स्ट लुक सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Bina mile kabhi pyaar ho sakta hai? Introducing @PranutanBahl & @iamzahero in this unique love story directed by @nitinrkakkar #Notebook, releasing 29th March 2019, trailer out on 17th Feb. @SKFilmsOfficial @Cine1Studios @MuradKhetani @ashwinvarde @TSeries pic.twitter.com/tZFX2CLozK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2019
प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की डेब्यू फिल्म ‘नोटबुक’ का फर्स्ट लुक सामने आया है. सलमान खान ने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, ‘बिना मिले प्यार हो सकता है? एक अलग तरह की कहानी लेकर आ रहे हैं जहीर इकबाल और प्रनूतन. फिल्म का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ ने किया है. फिल्म का ट्रेलर 17 फरवरी के दिन रिलीज होगा.’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रनूतन बहल पुराने जमाने की मशहूर अदाकारा नूतन की पोती हैं जबकि उनके पिता मोहनीश बहल हैं जो खुद एक जाने-माने एक्टर हैं. मोहनीश बहल और सलमान खान ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है और दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी हैं. जबकि जहीर इकबाल फिल्म के अलावा सोनाक्षी सिन्हा के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे.