फ्लिपकार्ट सेल नोकिया 6.1 प्लस और 5.1 प्लस पर बड़ी छूट
फ्लिपकार्ट ने हाल ही में एक और स्मार्टफोन सेल का ऐलान किया है और यह सेल है, 'नोकिया डेज'। 10 जनवरी से 13 जनवरी चार दिनों तक चलने वाली इस सेल के दौरान नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस पर बायर्स को कई डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
नोकिया डेज सेल के दौरान नोकिया 5.1 प्लस और 6.1 प्लस पर दिए जा रहे इन ऑफर्स पर 1800 रुपये के कैशबैक के अलावा एयरटेल नेटवर्क पर 240 जीबी डेटा भी मिल रहा है। आइए जानते हैं कि किस स्मार्टफोन पर कौन-कौन से ऑफर्स मिल रहे हैं।
नोकिया 6.1 प्लस: 14,999 रुपये
नोकिया 6.1 प्लस की कीमत वैसे 15,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान यह 14,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 2,500 रुपये प्रति माह पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को एक्सट्रा 5% डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इसपर 7,500 रुपये की बायबैक वैल्यू भी मिल रही है।
नोकिया 5.1 प्लस: 9,999 रुपये
नोकिया 5.1 प्लस इस सेल में 9,999 रुपये में मिल रहा है। इसका ओरिजनल प्राइस 13,199 रुपये है। इसपर 24 % डिस्काउंट के अलावा 1,667 रुपये प्रति महीने के नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसपर बायबैक ऑफर वैल्यू 5 हजार रुपये मिलती है। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को एक्सट्रा 5% डिस्काउंट मिल रहा है।