बहु ने किया ससुर पर हंसिये से हमला
रायपुर
टिकरापारा थाना के छत्तीसगढ़ नगर में बहु ने ससुर पर हसिया से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह खाली मकान में ताला लगा दी थी। पुलिस ने इस मामले में बहु के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 71 वर्षीय भुवन लाल साहू पर उसकी बहु श्रीमती भाई साहू पति चंहास साहू ने किरायेदार के खाली मकान में ताला दिया था, जिस पर भुवन ने उसे ताला लगाने से मना किया। इस पर बहु से ससुर के साथ गाली-गलौज करते हुए से घर से हसिया निकाली गई और ससुर के हाथ पर सीधा वार कर दिया। ससुर लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा और बहु के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने बहु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।