'भारत' की शूटिंग खत्म कर नेत्रहीन बच्चों से मिलें सलमान खान, देखिए खास वीडियो

'भारत' की शूटिंग खत्म कर नेत्रहीन बच्चों से मिलें सलमान खान, देखिए खास वीडियो

मुंबई 
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. जहां इस फिल्म की शूटिंग के बाद अब सलमान मुंबई में कुछ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. ऐसे में भाईजान का एक खास वीडियो सामने आया है. 

इस वीडियो में सलमान खान एक नेत्रहीन बच्चों के स्कूल पहुंचे हैं. सलमान खान इस वीडियो में बच्चों से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सलमान खान से मिलने के बाद इन बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

आपको बता दें, सलमान खान की संस्था बिंइंग ह्यूमन हर साल जररूरत मंदो की मदद करती है. इसके साथ ही सलमान खान कई पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ की सुविधा देते हैं. हाल ही में सलमान की फिल्म भारत का टीजर लॉन्च किया गया था. जहां इस फिल्म सलमान खान कई अलग अलग लुक में नजर आएंगे.