'मणिकर्णिका' के सेट से लीक हुआ सोनू सूद का लुक, जानें क्या है रोल

बॉलिवुड क्वीन कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी को आखिरकार रिलीज डेट मिल ही गई। कंगना की यह फिल्म अगले साल यानी 2019 में गणतंत्र दिवस (26जनवरी) को रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले ही फिल्म के सेट से कंगना का लुक सामने आया था। अब फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे ऐक्टर सोनू सूद का लुक भी सामने आया है।

सोनू के इस नए लुक से फिल्म में उनके कैरेक्टर का भी खुलासा हो गया है। फिल्म में सोनू सदाशिवराव भाऊ की भूमिका में दिखेंगे। सोनू का लुक बिल्कुल शाही मराठी कमांडर-इन-चीफ की तरह लग रहा है। फिल्म के लिए सोनू ने तलवारबाजी भी सीखी है। इसके अलावा ऐक्शन सीन के लिए सोनू की ट्रेनिंग इंटरनेशनल फाइट कोरियोग्राफर निक पावेल की टीम के साथ हुआ है।

आपको बता दें कि मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं। फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, सोनू सूद, सुरेश ओबेरॉय और पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस फिल्म को क्रिस डायरेक्ट कर रहे हैं और जी स्टूडियोज इसे प्रड्यूस कर रहा है।