मनीष नागदेव ने इमोशन नोट के जरिए बताई मंगेतर सृष्टि रोड़े से ब्रेकअप की कहानी

मनीष नागदेव ने इमोशन नोट के जरिए बताई मंगेतर सृष्टि रोड़े से ब्रेकअप की कहानी

टीवी ऐक्टर मनीष नागदेव ने अपनी मंगेतर और बिग बॉस 12 फेम सृष्टि रोडे के साथ ब्रेकअप की असली वजहों का पहली बार खुलासा किया है। मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए सृष्टि पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले ब्रेकअप के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष ने कहा था कि उनके और सृष्टि के बीच छोटे-मोटे मतभेद हैं। सृष्टि बिग बॉस के घर बीच में ही बाहर निकल गई थीं और उनके घर से बाहर आने के 7 दिन बाद ही दोनों की सगाई टूट गई थी।

उस वक्त अनुमान लगाया गया था कि दोनों के ब्रेकअप का कारण रोहित सुचांती के सृष्टि की बढ़ती नजदीकियां हो सकती हैं। हालांकि, तब मनीष ने अपने ब्रेकअप में किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी को खारिज कर दिया था। सृष्टि और मनीष की शादी होने वाली थी और दोनों एक-दूसरे को चार साल से ज्यादा समय तक डेट किया था।

अपनी नोट में मनीष ने सारी बातें खुलकर लिखी हैं। मनीष ने सृष्टि पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फोन पर उनसे ब्रेकअप कर लिया और पेशेवर लाभ के लिए उनका इस्तेमाल किया।

बनू मैं तेरी दुल्हन और बेगूसराय जैसे शोज का हिस्सा रहे मनीष ने कहा कि सृष्टि को सही तरीके से ब्रेकअप तक करने की परवाह नहीं की और फोन पर ही रिश्ते को खत्म कर लिया। बता दें कि बिग बॉस फेम Srishty Rode और Manish Naggdev की फरवरी 2018 में रोका हुआ था और साल के अंत में दोनों शादी करने वाले थे। हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए।