महंत नृत्य गोपाल दास की हालत नाजुक, लेकिन नियंत्रण में

 महंत नृत्य गोपाल दास की हालत नाजुक, लेकिन नियंत्रण में

 लखनऊ 
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है। बुधवार को महन्त की गुर्दा काम न करने और पेशाब न बनने की वजह से दोबारा डायलिसिस की गई। क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में महन्त का उपचार चल रहा है।

मंगलवार को डॉक्टरों ने इंटरवेंशनल तकनीक से उनके फेफड़े में जमे खून के थक्के को निकाला था। अब वह सांस ले रहे हैं। उनकी तबीयत सोमवार को खराब हो गई थी। उन्हें अयोध्या में सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द सहित कई तरह की समस्याएं थीं। डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया था। इसके बाद उन्हें शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को क्रिटिकल कंडीशन में आईसीयू में रखा गया।