माईली और कैटलिन ने ब्रॉडी के जन्मदिन पर भेजा भांग का पौधा

लॉस एंजेलिस
पॉप सिंगर माईली सायरस (Miley Cyrus) की दोस्त कैटलिन कार्टर (Kaitlynn Carter) ने अपने पति ब्रॉडी (Brody Jenner) को उसके जन्मदिन पर भांग गिफ्ट सेट के साथ चरस का एक गुलदस्ता भेजा।
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, गिफ्ट कार्ड पर कैटलिन सहित माईली के भी हस्ताक्षर थे।
ब्रॉडी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस उपहार के कुछ वीडियोज साझा करते हुए ‘हमेशा के लिए अपनी पसंदीदा संगति’ का तोहफा देने के लिए सायरस और कार्टर का शुक्रिया अदा किया।
ब्रॉडी अपना 36वां जन्मदिन मना रहे थे, कार्टर से अलग के होने के बाद यह उनका पहला बर्थडे है।
माईली और कैटलिन को टैग करते हुए ब्रॉडी ने अपने 32 लाख फॉलोअर्स के साथ इस वीडियो को साझा किया।
इस कैनबिस बेस्ड गिफ्ट के लिए ब्रॉडी ने कहा, ‘‘माईली और कैटलिन तुम दोनों ने इसे देकर बहुत अच्छा किया है। तुम दोनों मेरी हमेशा की पसंदीदा संगति को जानते हो।’’
इस उपहार को हाथ से लिखे गए एक नोट के साथ दिया गया जिसमें कैटलिन ने लिखा था, ‘‘ब्रॉडी, हम (विड) आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं! लव यू।’’