मानक अग्रवाल के स्थान पर शोभा ओझा बनीं पीसीसी की मीडिया प्रभारी

भोपाल
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा को पीसीसी का मीडिया प्रभारी बनाया है। अग्रवाल ने बताया कि वे होशंगाबाद से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं भूपेंद्र गुप्ता और अभय दुबे को मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से आग्रह किया था कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में समय नहीं दे पा रहे हैं इसलिए उन्हें मीडिया प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर दिया जाए। गौरतलब है कि नाथ ने पीसीसी अध्यक्ष का प्रभार संभालने के पहले ही जो नियुक्तियां की थीं, उनमें मानक अग्रवाल भी शामिल थे।

कांग्रेसजनों पर भाजपाइयों का हमला : इधर, मानक अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि चुनाव के पहले भाजपा और आरएसएस के लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। पिछले दिनों बुदनी के कांग्रेस प्रवक्ता विजय सैनी और महेश राजपूत पर नसरुल्लागंज के पास पत्थर फेंककर हमला किया गया। उन्होंने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और सुरक्षा प्रदान की जाए।