मुख्यमंत्री की हरदा यात्रा का स्वागत बैनर फाडे जाने की शिकायत !
हरदा
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद आज भाजपा द्वारा हरदा थाना कोतवाली में स्वागत बैनर फाडे जाने की एक शिकायत की गई। शिकायतकर्ता उमेश चोलकर जो भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं, ने बताया कि खेड़ीपुरा वार्ड में रविदास चौक में लगा यह बैनर किसी असामाजिक तत्व द्वारा फाड़ा गया है। इधर पुलिस ने इस आवेदन को जांच में लिया है।