मुस्लिमों को राम मंदिर परिसर के बाहर अतिरिक्त जमीन दे सकते हैं: सद्गुरु जग्गी वासुदेव

मुस्लिमों को राम मंदिर परिसर के बाहर अतिरिक्त जमीन दे सकते हैं: सद्गुरु जग्गी वासुदेव

नई दिल्ली 
आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने राम मंदिर निर्माण पर कहा कि वहां मंदिर ही बनना चाहिए। उन्होंने इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुस्लिमों को जमीन का थोड़ा अतिरिक्त हिस्सा दे सकते हैं, लेकिन राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह हिंदू आस्था और संवेदना से जुड़ा प्रश्न है। पढ़ें, इंटरव्यू के प्रमुख अंश... 

राम मंदिर बनाने पर आपके क्या विचार हैं? 
यह बहुत विचित्र है कि कोर्ट यह तय करेगा कि वहां राम का जन्म हुआ था या नहीं। एएसआई का भी कहना है कि वहां एक मंदिर ही था। अब कोर्ट का कहना है कि यह जमीन से जुड़ा मामला है। जो भी है, लेकिन जल्द से जल्द यह सेटल होना चाहिए। राम मंदिर कभी चुनाव का मुद्दा नहीं था, कोर्ट को इसे तय करना है और कोर्ट इसे जल्द से जल्द तय कर दे। वहां मंदिर बना दो और खत्म करो। वहां पूरी जमीन में से सिर्फ 2.7 एकड़ ही विवादित जमीन है। अगर इसका एक तिहाई हिस्सा मुस्लिमों का है

तो आदर्श स्थिति है कि मुस्लिमों को 2.7 एकड़ जमीन में जितना हिस्सा बनता है उससे अधिक हिस्सा गैर-विवादित जमीन में से मिलना चाहिए। क्या हमारे यहां भूमि विवाद ऐसे ही नहीं सुलझाए जाते हैं? हिंदुओं के लिए इस जमीन के साथ भावनाएं जुड़ी हैं क्योंकि उनकी मान्यता है कि राम लला ने वहीं जन्म लिया था। मुस्लिमों के साथ इस तरह की कोई भावना नहीं जुड़ी हुई। कोर्ट को चुनाव से पहले ही इस पर फैसला देना चाहिए।