मौलवियों के विरोध के बाद UP सरकार ने मदरसा ड्रेस मामले में कदम लिया वापस
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुस्लिम धर्म गुरूओं के विरोध के बाद मदरसा ड्रेस कोड मुद्दे पर अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को घोषणा की थी कि मदरसा बोर्ड में एनसीईआरटी पाठयक्रम शुरू करने के बाद अब पारंपरिक कुर्ता-पायजामा के स्थान पर नया ड्रेस लागू किया जाएगा। उनके इस बयान के बाद मुस्लिम धुर्मगुरूओं ने तीखी आलोचना करते हुए इसे धर्म में हस्तक्षेप माना।
दूसरी तरफ अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने सरकार द्वारा ऐसा कोई नया कदम उठाए जाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है। नारायण ने अपने जूनियर मंत्री के बयान पर कहा कि यह उनकी अपनी राय हो सकती है। वहीं मदरसा दारूल उलूम फिरंगी महल ने ड्रेस कोड पर रजा के बयान का विरोध करते हुए कहा कि इसका निर्णय हम पर छोड़ देना चाहिए।