राजस्थान-तेलंगाना में वोटिंग जारी, कांग्रेस-TRS के समर्थकों में झड़प
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए है. आज राजस्थान की 199 सीटें और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो चुकी है. पांच राज्यों की नतीजे 11 दिसंबर को आने हैं.
वसुंधरा ने किया मतदानमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मतदान किया. हमने पांच साल में विकास करने का काम किया है, हमें पूरी उम्मीद है कि हमें बहुमत मिलेगा. शरद यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि वह इस बयान से स्तब्ध है, अगर इतना बड़ा नेता अपनी वाणी पर संयम ना रख पाए तो काफी बुरा लगता है. शरद यादव का बयान महिलाओं का अपमान है.
सचिन पायलट ने किया मतदानकांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मतदान किया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझ चुके थे कि राजस्थान में हार निश्चित है. बस वह हार का अंतर कम करने के लिए अंतिम तक प्रचार करते रहे, बीजेपी अब सम्मानजनक हार की लड़ाई लड़ रही है. 11 दिसंबर को कांग्रेस की सरकार बनना तय है.
लगातार मतदान जारीबीजेपी के किशन रेड्डी ने मतदान किया.
bhavtarini.com@gmail.com

