लक्ष्य ने 53 साल बाद स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास
नई दिल्ली
छठी सीड भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीड थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को लगातार गेमों में 21-19, 21-18 से शिकस्त देकर इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड ली शीफेंग को मात दी थी और फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीय खिलाड़ी को 46 मिनट में हरा दिया। उत्तराखंड के 18 साल के लक्ष्य 1965 में गौतम ठक्कर के स्वर्ण जीतने के 53 साल बाद स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए।
bhavtarini.com@gmail.com

