लोकसभा चुनावः छत्तीसगढ़ में बीजेपी काटेगी सभी सांसदों के टिकट

रायपुर
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा 10 सांसदों के टिकट काटने का बड़ा फैसला लिया है. इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. पार्टी ने लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के इन 10 सांसदों की जगह नए चेहरों को उतारने की घोषणा कर दी है. यह फैसला ऐसे समय में किया गया, जब पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
इस विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी के हाथ से सत्ता चली गई और कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर सरकार बना ली. इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं. अब बीजेपी सूबे में अपना खोया हुआ आधार फिर से पाने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते लोकसभा चुनाव में नए चेहरे उतारने का फैसला किया है. बीजेपी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काटेगी. पार्टी सूबे की सभी 11 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि हम सभी 11 सीटों पर नए चेहरे उतारेंगे और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.