विधायक कमल पटेल का बेटा गिरफ्तार, यह है मामला

विधायक कमल पटेल का बेटा गिरफ्तार, यह है मामला

हरदा
 कांग्रेस नेता सुखराम बामने को धमकाने के मामले में आखिरकार विधायक पुत्र की गिरफ्तारी हो गई| पूर्व मंत्री व हरदा से भाजपा विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। लम्बे समय से सुदीप की गिरफ्तारी को लेकर यहां आंदोलन किया जा रहा था। बता दें कि सुदीप पटेल ने 28 अप्रेल को कांग्रेस नेता सुखराम बामने को मोबाइल पर धमकी दी थी। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सुदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फरार होने के कारण पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। 50 दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान अधिवक्ता व कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर पोस्ट डालने को लेकर सुदीप पटेल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने सुदीप पर केस दर्ज किया था। बामने ने फेसबुक वॉल पर किसान कर्जमाफी को लेकर पोस्ट की थी। इसमें लिखा था कि : अधिकृत जानकारी के अनुसार विधायक कमल पटेल की पत्नी रेखा पटेल का भी कर्ज माफ हुआ है। इसी बात से नाराज सुदीप पटेल ने बामने को धमकाया। जातिसूचक शब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता सुखराम पिता मांगीलाल बामने ने सुदीप पटेल के खिलाफ धमकाने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भादंवि की धारा 294, 506, 509 व 120बी, आईटी एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। बता दें सुदीप पटेल खिरकिया जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हैं। वहीं उनकी पत्नी कोमल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।  

मामले में विधायक पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर एससीएसटी संगठनों ने यहना आंदोलन कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी| लेकिन राजनीतिक रसूक के कारण विधायक पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी| इस बीच जांच में पाया गया कि देवास जिले के नेमावर थाने के ग्राम लोरास निवासी राजेश जाट का मोबाइल उपयोग किया गया था। आरोपित सुदीप की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। इसलिए उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।  अब 50 दिन बाद सुदीप पटेल की गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन पुलिस अभी यह जानकारी नहीं दे रही है कि उसकी गिरफ्तार कहाँ और कैसे हुई|