शादी के 52 साल बाद भी इतना प्यार, एक-दूसरे के लिए करते है ऐसा...

शादी के 52 साल बाद भी इतना प्यार, एक-दूसरे के लिए करते है ऐसा...

शादी से पहले लोग अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते है लेकिन शादी के बाद वहीं पार्टनर को लेकर ये बातें सिर्फ सुनने को ही मिलती है। बहुत कम लोग होते है जो शादी के बाद अपने पार्टनर को प्यार करते है।

लेकिन एक ऐसा भी कपल है जो शादी के 52 साल बाद भी अपने साथी को जी-जान से चाहता है। ये कपल शादी के इतने सालों बाद भी एक जैसी ही ड्रेस पहनते हैं जिससे उनक प्यार साफ दिखाई देता हैं। इन्हें देखकर आपको भी इनके प्यार का एहसास हो जाएगा। 

उनकी कुछ तस्वीरे है जो की सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, फ्लोरिडा में एक बुजुर्ग दंपति की शादी को 52 साल हो चुके है लेकिन इस उम्र में भी वो एक-दूसरे का साथ बखूबी निभा रहे है। इन दोनों के बीच में प्यार कभी खत्म ही नहीं हुआ बल्कि हमेशा बढ़ता ही रहा।

इनका प्यार आज भी वैसा है जैसा की 52 साल पहले हुआ करता था। फ्रान और ईडी गार्गियूला नाम के इन कपल का एक 17 साल का पोता भी है।  उसने अपने दादा दादी की इस बात को दुनिया के सामने ला दिया है। जो की बहुत ही चौकाने वाली बात है।

लेकिन इस बात की मिसाल भी दी जा सकती है। जो भी इन्हीं देखता है वो इनके आपस की प्यार की ही बात करता है। तस्वीरों में उसके दादा-दादी हर-पल एक दूसरे का साथ निभाते हुए और खुशी के साथ एक जैसे कपड़ों में देखें जा सकते हैं।

फ्रान और ईडी गार्गियूला की ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में काफी चर्चित होने वाली तस्वीरें बन गई हैं। इस कपल ने अपने प्यार को जताने का एक अलग ही रास्ता निकाल सबको आश्चर्य में डाल दिया।