संकल्प के चट्टान से एक विषाल बरगद का पेड़ उत्पन्न होता है डाॅ.प्रणय पंड्या जी
मंगल प्रवचन में श्री कालीचरण शर्मा जी ने कहा जिस प्रकार सूर्य सारे विष्व को प्रकाषित करता हैं उसी तरह अंर्तजगत की शक्तियां मनुष्य को प्रभावित करती हैं पर ध्यान रहे जीवन का लक्ष्य समूह में आना चाहिए कि हम उस परम पिता के अंष तभी हम सब समरस होगें क्योकि ईष्र्या एवं संदेह का। उनकी सहायता करना जो अच्छा काम कर रहें हैं तथा अच्छाई कि शक्तियों में दृढ विष्वास रखना ही जीवन को सबल बनाना हैं। संकल्प से सिद्धि की ओर पर बोलते हुए डाॅ. प्रणव पंडया जी ने कहा संकल्प से जुडे और मन में विष्वास रखें कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। संकल्प के चट्टान से एक विषाल बरगद का पेड उत्पन्न होता है। आदर्षो से प्रेम करके नया इंसान बनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
गुरू को श्रद्धा सहित नमन करते हुये युवाओं से कहा कि मन के भटकाव को त्याग कर गुरू से जुडें क्योंकि बिना गुरू के ज्ञान नहीं होता गुरू का अनुदान ही वरदान है। उसके बाद किए हुए उत्कृष्ट कार्यो हेतु श्री मोहित मिश्रा हरदा, टकेष्वर जी इंदौर, नम्रता सिंह टीकमगढ, पुष्पेन्द्र कोष्ठा जबलपुर और षिवहरे दमोह के ने अपने कार्यो का उल्लेख मंच से किया। पथ और पाथेय में माननीय प्रणव पण्ड्या जी ने आषी वचन देते हुए कहा कि कार्य में दृढता हो महीमा ज्ञान के लिए संकल्प न लें, आकर्षण से दूर रहें क्योंकि आप युग निर्माणी रहें। आप स्वंय बने और दूसरों को बनाए वी एण्ड मेक आत्मज्ञान से आत्मानुषास्ति हो। उसके उपरांत विष्वविद्यालयीन वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन माननीय के द्वारा किया गया। इस युवा सृजेता षिविर के कर्मनिष्ठ कार्यकर्ता बंधु गायत्री परिवार तथा अर्हनिष अपनी स्वेच्छा से षिविर में सहयोग एवं सफल बनाने वाले समस्त विष्वविद्यालय परिवार को माननीय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसके उपरांत श्री रामकृष्ण कुसमारिया, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, डाॅ. सुखदेव मिश्रा, श्री एम.डी. त्रिपाठी, अनिल दुबे को भी माननीय का आर्षीवाद प्राप्त हुआ। श्री रमेष कुमार माण्डले द्वारा दिए 11 एकड जमीन जो गौशाला और श्री राम उपवन की घोषणा हुई।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ. अजय तिवारी ने प्रांतीय युवा चेतना षिविर के आयोजन की व्यवस्थाओं मंे लगे विष्वविद्यालय एवं गायत्री परिवारजनों जिन्होंने परिवार की तरह पूर्णतः संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका अदा की उन सभी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान कराया गया। आभार ज्ञापन में गायत्री परिवार सागर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डाॅ. अनिल तिवारी जी ने अभिभूत होते हुए कहा कि मेरे विष्वविद्यालय की धरती गायत्री मंत्रों के उच्चार से पवित्र हो गई तथा माननीय प्रणव पण्ड्या जी के चरण स्पर्ष से हम सब धन्य हो गए। आपने श्री माण्डले जी को भी इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को जिन्होंने विषेष सहयोग प्रदान किया श्री अमर धाकड भोपाल, श्री देवेन्द्र हजारी सागर, श्री विवेक चैधरी भोपाल, श्री आषीष सिंह हरिद्वार, श्री देषबंधु तिवारी सागर सभी के हम आभारी जिन्होंने हमें षिविर हेतु अपना मागदर्षन प्रदान किया। सभी पत्रकार बंधुओं के द्वारा समाचार प्रकाषित करने एवं सहयोग देने में आभार ज्ञापित करता हूॅं।
इसकी के साथ सुरक्षा विभाग, समस्त प्रषासनिक विभाग, जल विभाग एवं जिन्होनें भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमें सहयोग दिया हम सभी के आभारी हैं।
मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुये कहा कि स्वामी विवेकानंद वि.वि. परिसर धन्य हो गया पूज्य गुरूजी और माता जी का आर्षीवाद मिल गया इसकों परिभाषित नहीं किया जा सकता। इसके लिये हम स्वंय आभारी हैं। श्रद्धेय पंडया जी आपका एकएक शब्द आदेष है तीन दिवसीय षिविर में जो समाज उत्थान और अनुषासन आपने सिखाया है समस्त श्रोतागण उसका अनुसरण जीवन में सदैव करते रहेंगें। समस्त पंडाल में पीले वस्त्र धारण किये हुये पुरूष व महिलाएं एकत्रित थी दिनदिनों पंडाल बढाया गया। षिविर के अंतिम दिन सुबह के सात बजे से ही लोगों का आगमन शुरू हो गया था। दोपहर तक कार्यक्रम चलता रहा। सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। 52 जिलों सहित देषभर से आये सभी गायत्री परिवार जनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व मंत्री , नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, पूर्व विधायक श्रीमति सुधाजैन, पं.देवीप्रसाद दुबे, षिवषंकर मिश्रा, डाॅ.सुखदेव मिश्रा, अनिल दुबे मीडिया प्रभारी, डाॅ. निषांत शर्मा, वीपी पाठक, राजा रिछारिया पार्षद, मोहनसिंह ठाकुर, भगवत पाठक, डाॅ.उमेष सराफ, मुकेष नायक, पवन गौतम, केके तिवारी, बलराम गौतम, सीएम वर्मा, अनंत मौर्य, एसडी श्रीवास्तव, दिलीप रैकवार, बीएल चैरसिया, राजेष गुप्ता, सुधीर यादव, अवधेष पांडेय, अखिलेष पाठक, अतुल मिश्रा, महराज सिंह, भगत सिंह, नरेष यादव, धनीराम यादव, आरडी शर्मा, श्रीमति श्रीदेवी तिवारी, रजनी गुप्ता, रेखा गुप्ता, कल्पना दिवान, इंद्रपाल राय, देवेन्द्र हजारी, बीके सिंह, कैलाष कुषवाहा, अनिल शर्मा, लखनपटेल, चंद्रषेखर नामदेव, रामजी गुप्ता आषुतोष शर्मा, राजेष दुबे, सुबोध श्रीवास्तव, निषांत जैन, नीरज तोपखाने, रामधाकड़, रामनरेष सिंह राजपूत, मोनू सिरोंजा, मोहित मिश्रा हरदा, नेतराम कुर्मी सागर, राकेष कुर्मी, पुष्पेन्द्र कोष्टा जबलपुर, प्रमोद निहाले देवास, कुमारी नम्रता सेन टीकमगढ़, इन सभी युवाओं ने इस तीन दिवसीय षिविर में कहा कि नई शक्ति नई उर्जा के साथ हम इस षिविर से जा रहे है नये संकल्प के साथ कि हजारों की संख्या मेें वृक्षारोपण करंेगें नषा मुक्ति गांव गांव जा कर लोगों को जागृत करेंगें। एवं अधिक से अधिक युवा गायत्री परिवार से जोडेंगें। सहित समस्त नगर के गणमान्य नागरिक धर्मप्रेमी बंधु लगभग 13 से 15 हजार की संख्या में उपस्थित थे।