सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने झूठे वादे किए, अब बिजली कर्मचारियों पर बरसा रही लाठियां : शिवराज सिंह

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मीडिया से बातचीत करने के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बिजली कर्मचारियों पर लाठियां बरसाए जाने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए जनता झूठे वादे किए थे. सिर्फ जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने जनता से चांद तारे तोड़ने की बात कही थी. ऐसे में शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार से जनता से अपने किए वादों को निभाने की अपील की है.
आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए सरकार ने झूठे वादे किए थे. अब जब वादे की याद दिलाने के लिए कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. जबकि सरकार को चाहिए कि वो अपने वादे निभाए जिनके बूते वो सत्ता में काबिज हुए हैं.