सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो जिसमें..

सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो जिसमें..

लॉस एंजेलिस
गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज अपनी बेटी को गाते हुए देखकर फूली नहीं समातीं। लोपेज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह उनका ही एक गाना गाती नजर आ रही हैं।

जेनिफर की उनके पूर्व पति मार्क एंथनी से 11 वर्षीय बेटी एमी और उसका जुड़वां भाई मैक्स है। ईटी ऑनलाइन डॉट कॉम के अनुसार, जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी एमी का वीडियो साझा किया जिसमें उनकी बेटी उनके 2015 का गाना फील द लाइट गाती नजर आ रही है। 

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने हैशटैग्स के साथ लिखा कि अपने फोन को स्क्रोल करने के दौरान मुझे अपनी लाडली का यह वीडियो मिला। मैंने पलक झपकी और वे अपने फिफ्थ ग्रेड प्ले में परफॉर्म कर रहे हैं। टाइम फ्लाइज, कोकोनट्स, एम्सवॉयस मेक्स मी मेल्ट, अमोर।