सीएम नीतीश हुए स्वस्थ, तेजस्वी ने मांगा था मेडिकल बुलेटिन, जारी हुआ रविवार का शेड्यूल
पटना
एक हफ्ते से बीमार चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अब ठीक हो गई है। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है। सीएम की तबीयत ठीक होने पर सचिवालय की ओर से रविवार का शेड्यूल जारी किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार पिछले एक हफ्ते से अपने सरकारी आवास पर आराम कर रहे थे। वह वायरल बुखार से ग्रसित हो गए थे। इस पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। अब तबीयत ठीक होने के कारण रविवार को सीएम नीतीश कुमार कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के मौके पर बहुद्देश्यी प्रकाश केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पटना साहिब जाएंगे।
इससे पहले नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया था। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश का मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की थी। तेजस्वी के इस बयान पर जदयू और बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            