सीएम शिवराज ने कैदियों के साथ मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
भोपाल
भोपाल सेंट्रल जेल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ कैदियों के बीच बड़े धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया.इस मौके पर सीएम ने कैदियों के लिए सजा माफी का बड़ा ऐलान भी किया.सीएम की मौजूदगी में कैदियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी.उन्होंने जेल में रहने के दौरान खुद के अनुभव भी कैदियों को बताए और जेलों को सुधार गृह के रूप में काम करने की बात भी कही.सीएम ने महिला कैदियों को श्रृंगार का समान भी देने की बात कही. सीएम ने इस अवसर पर सागर और इंदौर में खुली जेलों व रीवा और उज्जैन में उप जेलों का यानि प्रदेश में चार नई जेलों का लोकार्पण किया.
प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी का कैदियों ने जोरदार स्वागत किया.गेट से लेकर सांस्कृतिक भवन तक अलग-अलग रंगों में कैदी नजर आए.सीएम की मौजूदगी में कैदियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी.सीएम ने कैदियों के आरकेस्ट्रा के साथ महिला कैदियों के नृत्य की तारीफ की.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जन्माष्टमी के मौके पर जेलों में बंद सजायाफ्ता कैदियों की सजा में 30 दिन की माफी का बड़ा ऐलान किया.इतना ही नहीं सीएम ने कुशल श्रमिक का पारिश्रमिक 110 से बढ़ाकर 120 रुपये और अकुशल श्रमिक का पारिश्रमिक 62 से बढ़ाकर 72 रुपये कर दिया.जेल में हुए जन्माष्टमी के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जेल मंत्री अंतर सिंह आर्य, जेल एसीएस विनोद सेमवाल, डीजी संजय चौधरी, एडीजी जीआर मीणा, एडीजी सुधीर शाही समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.