सैंसेक्स 39 अंक चढ़ा और निफ्टी 10715 पर खुला

 
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 38.76 अंक यानि 0.11 फीसदी बढ़कर 35,417.36 पर और निफ्टी 15.10 अंक यानि 0.14 फीसदी चढ़कर 10,715 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.01 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
ऑटो, बैंक, आईटी, मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 19 अंक बढ़कर 26222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.05 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.36 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 132.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,174.8 के स्तर पर, नैस्डैक 65 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,502.7 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 13.5 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 2,713.2 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 93 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 21,692 के स्तर पर, हैंग सेंग सपाट होकर 28,542 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी भी सपाट होकर 10,730 के पास नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
रिलायंस, पावर ग्रिड कॉर्प, लुपिन, सिप्ला, सन फार्मा, एचडीएफसी, बजाज ऑटो

टॉप लूजर्स
वेदांता, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, ओएनजीसी