स्वाइन फ्लू : केन्द्र सरकार को लिखा पत्र, कार्यशाला आयोजित करने का अनुरोध

भोपाल
इस साल के शुरूआती तीन महीनों में स्वाइन फ्लू के बढते प्रभाव और एक सैकडा मरीजों की मौतों के बाद मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने भारत सरकार को पत्र लिखकर विशेषज्ञों का दल भेजने का अनुरोध किया है। स्वाइन फ्लू के बढते खतरे से स्वास्थ्य महकमा परेशान है। तमाम कोशिशों के बाद भी इसका प्रभाव कम नहीं हो रहा है। जनवरी से मार्च तक प्रदेश भर में पांच सौ से अधिक मरीजों में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया है और,26 मार्च तक 105 मरीजों की मौत हो चुकी है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह और सीएम कमलनाथ के बीच स्वाइन फ्लू को लेकर पत्राचार का दौर जारी है।
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्वाइन फ्लू को लेकर चिंता जाहिर करते हुए स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए चिन्हित अस्पतालों में आईएमए(इंडियन मेडीकल एशोसिएशन)की कार्यशाला के साथ ही मीडिया वर्कशॉप करने को कहा है। साथ ही केन्द्र सरकार से विशेषज्ञों का दल भेजकर स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए मार्गदर्शन मांगा है।