स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन कर किया गया मतदान करने प्रेरित

महासमुंद 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमशिखर गुप्ता के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कल जिले के स्कूल एवं कालेजों में प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भोरिंग में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्राचार्य दुलारसिंह ध्रुव के द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। श्री ध्रुव द्वारा मतदान के महत्व को बताते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में स्वयं तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला किसड़ी विकासखण्ड सरायपाली में नुक्कड़ नाटक, रैली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कलेण्डा (सिंघोड़ा) विकासखण्ड सरायपाली में मतदाता जागरूकता रैली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नर्रा में चित्रकला प्रतियोगिता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गांजर, विकासखण्ड बागबाहरा में मतदाता जागरूकता रैली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पचेड़ा मतदाता जागरूकता रैली, शासकीय हाई स्कूल घुंचापाली मतदाता जागरूकता रैली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में नारा लेखन प्रतियोगिता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पैकिन विकासखण्ड सरायपाली में मतदाता जागरूकता रैली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोड़बाहल विकासख पिथौरा में चित्रकला प्रतियोगिता, शासकीय हाई स्कूल खोपली मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में मतदाता जागरूकता के तहत निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासकीस महाविद्यालय बागबाहरा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।