हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, अब बस सचिन-कोहली से पीछे

हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, अब बस सचिन-कोहली से पीछे

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 23वां शतक जड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 22 वनडे इंटरनेशनल शतक हैं.
रोहित शर्मा ने इसी मैच में बतौर ओपनर 8000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए. साथ ही 12,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए. रोहित की 122 रनों की मैच जिताऊ पारी की मदद से भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेटों से हराकर टुर्नामेंट में विजयी आगाज किया.
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक...
> 49 सचिन तेंदुलकर
> 41 विराट कोहली
> 23 रोहित शर्मा
> 22 सौरव गांगुली
> 16 शिखर धवन
> 15 वीरेंद्र सहवाग

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय (वर्तमान में) 
> रोहित शर्मा - 11 
> एम एस धोनी - 10 
> शिखर धवन - 9 
> विराट कोहली - 3

स्कोर चेजिंग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
> 25 विराट कोहली
> 17 सचिन तेंदुलकर
> 12 क्रिस गेल
> 11 तिलक रत्ने दिलशान
> 11 रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले देश...
> इंडिया - 26* 
> ऑस्ट्रेलिया - 26 
> श्रीलंका - 23 
> वेस्टइंडीज - 17 
> न्यूजीलैंड - 15 
> साउथ अफ्रीका - 14 
> पाकिस्तान - 14 
> इंग्लैंड - 13

बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 144 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली. रोहित ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और एक छोर पर शुरू से खड़े रहे. रोहित ने पहले 50 रन 70 गेंद में बनाए और अगले 50 रन 57 गेंदों पर पूरे किए.
रोहित हालांकि एक छोर पर शुरू से खड़े रहे और इसलिए विकेट से पूरी तरह वाकिफ होने के बाद उन्होंने अपने शॉट खेले और अंत तक खड़े होकर टीम को जीत दिलाकर लौटे. यह दक्षिण अफ्रीका की इस विश्व कप में लगातार तीसरी हार है. वह इंग्लैंड और बांग्लादेश से मात खाकर इस मैच में आई थी.
हालांकि, भारत को यह जीत आसानी से नहीं मिली. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. भारत को 228 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे वो संघर्ष करते हुए 47.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर सकी.