हॉस्टल की दुर्व्यवस्था से नाराज BHU IIT की छात्राओं ने किया प्रदर्शन

बनारस
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीएचयू आईआईटी) की छात्राओं ने सोमवार रात अपने डायरेक्टर का आवास घेरा. छात्राओं ने हॉस्टल की दुर्व्यवस्था से नाराज थीं. छात्राओं का आरोप है कि न्यू गर्ल्स हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता, साफ पानी, वाई फाई और कूलर की समस्या है. बीएचयू आईआईटी डायरेक्टर के आवास के घेराव के दौरान भारी संख्या में प्रोक्टोरियल बोर्ड के लोग भी मौजूद रहें. विरोध बढ़ता देख डायरेक्टर ने एक कमेटी बनाकर एक हफ्ते में समस्या के निपटारे का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्राओं ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया.