होटलों पर क्राइम ब्रांच की दबिश, संदिग्ध हालत में पकड़े गए कई युवक-युवती

ग्वालियर
शहर की वीआईपी रोड रेसकोर्स रोड पर स्थित होटलों और गेस्ट हाउस में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब उनके सामने क्राइम ब्रांच की टीम पहुँच गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक युवतियों को दबोच लिया। पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस संचालको को भी पकड़ लिया। लेकिन बाद में युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया और पकडे गए लोगों को लेकर थाने आ गई।

दरअसल रेसकोर्स रोड पर पेट्रोल पम्प के पास स्थित होटल नीरज, देव पैलेस,ब्रज गेस्ट हाउस सहित कई जगह अचानक कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहाँ कुछ लोगों के बीच झगडा हो रहा है। लेकिन जब क्राइम ब्रांच की टीम यहाँ पहुंची तो उसे बड़ी संख्या में युवक युवती मिले जिनमें से कई आपत्तिजनक स्थिति में भी थे। पुलिस ने सबको पकड़ा और थाने ले आई। बाद में युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया।

बताते हैं कि इन रेस्ट हाउस और होटलों में  सुबह से मुंह ढंके युवक युवतियां पहुँचते है। होटल और गेस्ट हाउस संचालक इनसे एक घंटे के 500 से हजार रुपये के हिसाब से पैसा वसूलते हैं।

जानकर बताते हैं कि रेलवे स्टेशन के आसपास दलाल सक्रिय रहते हैं जो युवक युवतियों को मौजमस्ती के लिए इन होटलों और गेस्ट हाउस में स्थान मुहैया  कराते हैं। जिन्हें होटल और गेस्ट हाउस संचालक मोटी रकम देते हैं।

सूत्रों की माने  तो पुलिस को मौजमस्ती के इन सभी ठिकानों की पूरी जानकारी है। एक होटल के मालिक कांग्रेस नेता की पुलिस से सांठ गाँठ है तो बाकी ठिकानों से एक फिक्स रकम हर महीने थाने तक पहुँचती है इसलिए पुलिस जानकर भी अंजान बनी रहती है।