होली पर बिना मजदूरी लिए घर गए हमीदिया अस्पताल के मजदूर, काम पूरी तरह बंद

होली पर बिना मजदूरी लिए घर गए हमीदिया अस्पताल के मजदूर, काम पूरी तरह बंद

भोपाल
हमीदिया अस्पताल में 435 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे दो हजार बिस्तरों के अस्पताल का काम पैसा न मिलने की वजह से बंद हो गया है. इस अस्पताल के निर्माण में लगे मजदूर होली पर बिना मजदूरी का पैसा लिए घर चले गए हैं. 

कम्पनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पैसे समय पर न मिलने के चलते काम लगातार प्रभावित हुआ है और अब किसी भी सूरत में अगले साल इन दिनों तक पूरा नहीं हो पायेगा.मशीनरी और हास्पिटल इक्विपमेंट के आर्डर करने के बाद पैसे की कमी के चलते पहले ही होल्ड किये जा चुके हैं। अब मजदूरों को भी डेढ महीने से मजदूरी नहीं दी जा सकी है। इस बार पैसे की कमी के कारण मजदूरों की होली भी फीकी रहने वाली है। 

आर्थिक संकट से निजात दिलाने कम्पनी सीएम तक को लिख चुकी है पत्र
हमीदिया अस्पताल में निर्माण का काम करने वाली क्यूब कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मेनेजर बिंगेश श्रीवास्तव से जब काम बंद होने के सम्बन्ध में बात की गई तो उनका कहना था कि वे डीन से लेकर कमिश्नर,मेडिकल एजुकेशन और पीडब्ल्यूडी के पीएस और मंत्रियों तक को दो बार पत्र लिखकर अनुरोध कर चुके हैं. 

अधिकारीयों को पत्र लिखने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी पत्र के माध्यम से जल्द फंड रिलीज कराने का अनुरोध किया है.अब इस स्थिति में काम समय पर किसी भी हालत में पूरा नहीं हो पायेगा.