अन्न दाता को कर्जदार न रहने दूंगा : शिवराज
बैतूल/खरगौन/खंडवा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस कर्जमाफी की बातें कर रही है। उसने पंजाब और कर्नाटक में भी कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन ये तो सिर्फ वादे करते हैं, उनको पूरा कभी नहीं करते। उन्होंपने कर्ज समाधान योजना का उल्लेाख करते हुए कहा कि मैं किसानों को मजबूर और कर्जदार नहीं रहने दूंगा। हमारी योजनाएं ऐसी हैं कि प्रदेश का कोई भी किसान कर्जदार नहीं रहेगा।
वे बैतूल, खरगौन, खंडवा आदि स्था नों पर आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेता किसानों पर बड़े मेहरबान हैं। उनसे कई तरह के वायदे कर रहे हैं। सरकार बनते ही 10 दिनों में कर्जमाफी का सपना दिखा रहे हैं। लेकिन ये कांग्रेस के नेता उस समय कहां चले जाते हैं जब मेरे किसान भाइयों के उपर विपत्तियां आती हैं, उनकी खेतों में खड़ी फसलें बरबाद हो जाती हैं। उस समय तो एक भी सामने नहीं आता, लेकिन अब वोट चाहिए तो किसानों से झूठे वादे किए जा रहे हैं।
उन्होंिने कहा कि राहुल बाबा प्रदेश के मेरे भांजे-भांजियों का अपमान बिल्कुल भी सहन नहीं होगा। राहुल बाबा मुझे मामा शकुनी, मामा कंस पता नहीं क्या-क्या कहते हैं। यदि आरोप लगाना है तो मुझ पर लगाओ, मैं जवाब दूंगा। लेकिन राहुल बाबा दिल्ली से आकर मेरे बेटा-बेटियों को चोर कह रहे हैं, उन्हें नकलची कह रहे हैं, बच्चे नकल करके पास होते हैं बोल रहे हैं। शिक्षकों पर सवाल उठा रहे हैं कि वे पैसे लेकर पास करते हैं। यह अपमान हम बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे और इसका जवाब प्रदेश के युवा और प्रदेश की जनता ही उन्हें देगी।