उप चुनाव में हार के बाद यूथ कांग्रेस और nsui से बदलाव की शुरुआत होगी.

भोपाल
मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव 2018 में वक्त है बदलाव का नारा देने वाली कांग्रेस (Congress) में ही बदलाव का वक्त आ गया है. उपचुनाव के नतीजों में 9 के आंकड़े पर सिमटी प्रदेश कांग्रेस अब संगठन में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है.इसकी शुरुआत NSUI और यूथ कांग्रेस से होगी.
प्रदेश में हाल ही में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद कांग्रेस के अंदर बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. शुरुआत यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई से होने जा रही है. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बीते 5 साल से कुणाल चौधरी काबिज हैं. अब यूथ कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिए बड़ा फेरबदल करने की तैयारी है. यूथ कांग्रेस के साथ ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद पर काबिज विपिन वानखेड़े की जगह नई नियुक्ति की जाएगी. वानखेड़े उप चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक अग्रवाल का कहना है संगठन में सदस्यता अभियान शुरू कर चुनाव के जरिए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसे लेकर जल्द ही दिशा निर्देश जारी होंगे.
कांग्रेस में बेचैनी
उपचुनाव में अपेक्षा के पलट नतीजे आने से कांग्रेस पार्टी परेशान है. कांग्रेस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती आगामी नगरी निकाय के चुनाव हैं. ऐसे में यदि पार्टी समय रहते बड़े फेरबदल करती है तो बीजेपी के मुकाबले मजबूत हो पाएगी. लेकिन बीते कई साल से नई इकाइयों का गठन सिर्फ इंतजार तक सीमित होकर रह गया है. अब संगठन में कब तक और किस तरीके से बड़ा बदलाव होता है यह देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी में प्रदेश से लेकर दिल्ली तक नेतृत्व को लेकर अब अंदर खाने सवाल उठना तेज हो गए हैं.
बीजेपी का तंज
कांग्रेस के अंदर मची हलचल, बेचैनी और बदलाव पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कांग्रेस पार्टी में कांग्रेस और कार्यकर्ता एक दूसरे को ठग रहे हैं. कांग्रेस के पास अब चेहरे नहीं बचे हैं. संगठन शास्त्र कांग्रेस में खत्म हो गया है.