उबर ने नौकरी से निकाला, बदला लेने के लिए लूटने लगा उसकी कैब

उबर ने नौकरी से निकाला, बदला लेने के लिए लूटने लगा उसकी कैब

 
नई दिल्ली 

हर क्राइम के पीछे कोई न कोई वजह होती है, जिनमें से कुछ हमें अजीब भी लगती हैं। दिल्ली के द्वारका में शख्स द्वारा कैब को लूटने की ऐसी ही वजहें सामने आई हैं। द्वारका में एक शख्स ऊबर कैब को सिर्फ इसलिए निशाना बनाने लगा क्योंकि वहां से उसे नौकरी से निकाला गया था। उसने आखिरी बार अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने के लिए कैब को लूटा था। लेकिन अब पकड़ा गया। 
 
नौकरी से निकालने पर गुस्साए गुरप्रीत ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंग बनाया और उबर कैब को निशाना बनाने लगा। उसका मकसद उबर को बदनाम करना था। इस खतरनाक गैंग के तीनों सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने इस गिरोह को पकड़ा है। डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह, आकाश और जसवीर को अरेस्ट किया गया है। आरोपी जसवीर उधम सिंह नगर, उत्तराखंड का रहने वाला है। वहीं गुरप्रीत आंबेडकर नगर के दक्षिणपुरी का रहने वाला है। वह भी मर्डर के मामले में वॉन्टेड है। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया है। 

पूछताछ में जसवीर ने बताया कि वह उबर में ड्राइवर था, लेकिन उसे नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके बाद से वह उबर वालों से बदला लेना चाहता था। उबर की कैब को लूटने का काम उन्होंने बिंदापुर से शुरू किया। फिर अब 30 मार्च को गुरप्रीत की गर्लफ्रेंड का बर्थडे था। पैसों के जुगाड़ के लिए इन्होंने लूट का प्लान बनाया। 

इन लोगों ने एक पुराने सिम से उबर की टैक्सी बुक करवाई। जब ड्राइवर कैब लेकर पहुंचा तो ड्राइवर से लूटपाट की। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार व उनकी टीम ने इन आरोपियों के पास से कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस, बटनदार चाकू, लूटा हुआ फोन, चोरी की मोटर साइकल, म्यूजिक सिस्टम और जिस नंबर से कैब बुक कराई थी, वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वे कैब लूटना चाहते थे, लेकिन चाबी टूट गई। इसलिए वे गाड़ी स्टार्ट नहीं कर सके और कार में रखी सभी चीजों को अपने साथ ले गए। उनकी गिरफ्तारी से बिंदापुर, आंबेडकर नगर, डाबड़ी थाना इलाकों के 5 मामलों के खुलासे का दावा पुलिस कर रही है।