एशियाई वॉलीबॉल स्‍पर्धा के लिए छत्‍तीसगढ़ के दीपेश भारतीय टीम में

एशियाई वॉलीबॉल स्‍पर्धा के लिए छत्‍तीसगढ़ के दीपेश भारतीय टीम में

रायपुर
20 वीं सीनियर एशियाई वॉलीबॉल स्‍पर्धा के लिए चयनित भारतीय टीम में छत्‍तीसगढ़ के दीपेश सिन्‍हा को भी शामिल किया गया है। चैम्पिनशिप का आयोजन 13 से 21 सितम्बर तक ईरान में होगा।

दीपेश सिन्हा पिछले 4 वर्ष से भारतीय वॉलीबॉल दल का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। धमतरी निवासी दीपेश छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर रायपुर में पदस्थ हैं।

वे वॉलीबॉल दल में ब्लाकर की पोजीशन पर खेलते हैं। चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर बैंगलोर में लगाया गया था। इसके समापन पर सीनियर भारतीय टीम की घोषणा की गई।उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट वाॅलीबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्‍मद अकरम खान ने दी।