कैंसर से जूझ रही ताहिरा कश्यप ने बाल्ड लुक में बिखेरा रैम्प पर जलवा

कैंसर से जूझ रही ताहिरा कश्यप ने बाल्ड लुक में बिखेरा रैम्प पर जलवा

अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों बड़ी हिम्मत के साथ ब्रेस्ट कैंसर की गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं... यह लड़ाई वह बेहद साहस और हौसले से साथ लड़ रही हैं। ताहिरा अपनी इस हिम्मत से तमाम दूसरी महिलाओं का जज्बा भी बढ़ा रही हैं। मुंबई में चल रहे लक्मे फैशन वीक के दौरान, ताहिरा का यह हौसला खूब देखने को मिला, जब उन्होंने अपने बाल्ड लुक के साथ रैम्प पर फैशन का जलवा बिखेर दिया।

खूबसूरत चमकीले सफेद रंग के थ्री पीस ड्रेस में ताहिरा ने बेहद कॉन्फिडेंस के रैम्प पर वॉक करना शुरू किया। उनके चेहरे में वॉक के दौरान लगातार मुस्कान थी। बाद में एक विडियो और कई तस्वीरपन को पोस्ट करते हुए ताहिरा ने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा, 'मुझे यह सलाह दी गई थी कि रैम्प पर ज्यादा मुस्कुराना नहीं है, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाई। यह रैम्प वॉक पहली बार था और बहुत मजा आया।'

बता दें कि ताहिरा इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की ट्रीटमेंट के लिए कीमोथेरेपी के चलते अपना सिर के बाल साफ करवा कर बाल्ड लुक में हैं। आमतौर पर बाल्ड लुक को लेकर महिलाओं में झिझक होती है, ताहिरा के चेहरे में न कोई शिकन थी और न ही कोई झिझक, वह बड़े शानदार ढंग से किसी मॉडल की तरह रैम्प वॉक कर रही थीं।