मामूली विवादों को लेकर शहर में बढ़ी चाकूबाजी की घटनाएं

मामूली विवादों को लेकर शहर में बढ़ी चाकूबाजी की घटनाएं

रायपुर
दीपावली के पहले से लेकर भाई दुज संपन्न होने तक शहर तथा आसपास से सटे इलाकों में चाकू बाजी की घटनाएं काफी बढ़ गई, जो पुलिस के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है। चाकूबाजी की जो विभिन्न घटनाएं हुई है वह मात्र आपसी विवाद में तुल पकड़े जाने को लेकर हुई, ऐसा कोई बड़ा कारण नहीं था जिसे टाला नहीं जा सकता था। कल कहीं पर जुआ खेलने को लेकर तो कहीं पटाखा फोड?े को लेकर विवाद हुआ और इसी दौरान चाकू से हमला कर आरोपी फरार हो गए। कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो किया लेकिन अधिकतर मामलों में आरोपी फरार चले रहे है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

डीडी नगर थाना क्षेत्र के पुराना चंगोराभाठा निवासी महेश्वर साहू ने शिकायत की है, आरोपी उसके घर के पास जुआ खेलते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। उसके भाई कुश साहू ने वहां जाकर उन्हें मना किया तो आरोपी झगड़ा करने लगे। आपसी विवाद में आरोपियों ने कुश साहू को चाकू मारकर घायल कर दिया। डीडी नगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ  धारा 294, 506 बी, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के कुरूद के सचिन यादव ने शिकायत की है कि आरोपी लहरी उसके पास फटाका फोड रहा था जिसे उसने दूर जाकर फटाका फोडने कहा। इसी बात को लेकर आरोपी लहरी ने आवेश में आकर मुतजरर लोचन एवं सचीन यादव पर धारदार हथियार से मारकर प्राण हमला कर किया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।

इसी प्रकार तेलीबांधा थाना के अंतर्गत आने वाले श्याम नगर में चार युवकों ने राजेश धीवर से शराब पीने के लिए पैसा मांगा जिस पर राजेश ने मना कर दिया जिस पर आकाश विश्वकर्मा, मोनु, रोहित, राहू साहु ने मिलकर पहले तो उसके साथ धक्का मुक्की किया और बाद में चाकू से उस पर वार कर वहां से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ 294, 506, 327, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं श्यामनगर के ही जय मेडिकल पास पुरानी रंजिश के चलते आरोपी नंद धीवर ने प्रार्थी सन्नी विश्वकर्मा के साथ जर्बदस्ती गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी और इसी दौरान नंद धीवर ने चाकू से सन्नी के कमर में वार कर दिया जिससे वह लहूलहान होकर वहीं गिर गया। हमला करने के बाद आरोपी नंद धीवर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नंद धीवर के खिलाफ धारा 294, 506, 324 का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।