सबकी खुशहाली के लिए छग CM बघेल ने खाए कोड़े

सबकी खुशहाली के लिए छग CM बघेल ने खाए कोड़े

रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी, कुम्हारी पहुंचे। इस दौरान सीएम बघेल ने यहां पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा (कोड़ा) का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई। मुख्यमंत्री हर साल यहां पर गोवर्धन पूजा के लिए आते हैं और इस परंपरा को निभाते हैं। इस परंपरा में सांटे से प्रहार करने का काम गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर करते थे। हालांकि, इस वर्ष उनका देहांत हो गया। उनके बाद इस परंपरा के अनुसार सांटा मारने का कार्य उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए निभाई जाती है। संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मुझे इस बात बेहद अफसोस है कि इस बार पूजा में भरोसा ठाकुर हम सबके बीच नहीं है। लेकिन इस बात की खुशी हो रही है कि उनके सुपुत्र बीरेंद्र, उनका परिवार और जजंगिरी के निवासी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।