हज़ार करोड़ रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी कर फरार भूमाफिया मुबंई में गिरफ्तार
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/vlcsnap-4056-02-14-01h10m29s980_png.jpeg)
इंदौर
हजार करोड़ रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी कर फरार हुए कुख्यात भूमाफिया आशीष दास को क्राइम ब्रांच ने मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया.आशीष दास पर पुलिस ने 20 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया था.उसने बॉलीवुड के डायरेक्टर के साथ मिलकर टाउनशिप का निर्माण किया था लेकिन निवेशकों के साथ जमकर धोखाधड़ी कर फरार हो गया था.अब पुलिस को उसके पार्टनर की तलाश है.अब पकड़े जाने के बाद वह सब के रुपये लौटाने या उन्हें उनके फ्लैट्स देने की बात कह रहा हैं.
इंदौर शहर में सबसे लग्जरी टाउनशिप पिनेकल ड्रीम्स बनाने का दावा करने वाले आशीष दास और उसके पार्टनर पुष्पेन्द्र बढेरा ने शहर के लोगों के साथ एक हजार करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की. पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप की नींव रखने के लिए इन भूमाफियाओं ने फिल्म स्टार गोविंदा व सोनाक्षी सिन्हा को बुलाया था. आरोप है कि इस प्रोजेक्ट में एक फिल्म निर्माता का भी रुपया लगा हुआ था.फिल्म सितारों के इस प्रोजेक्ट में इन्ट्रेस्ट होने की वजह से शहर के लोगों ने फ़ौरन इस टाउनशिप में फ्लैट्स खरीदना शुरू कर दिया.लेकिन इन भूमाफियाओ ने एक ही फ्लैट कई लोगों को बेच दिया. कई लोगो से रूपये ले लिए लेकिन उन्हें उनका फ्लैट नहीं दिया. फ्लैट ही नहीं प्लॉट्स के नाम पर इन भूमाफियाओं ने शहरवासियों के साथ जमकर ठगी की.
जब निवेशकों और फ्लैट्स खरीदने वालों ने अपने फ्लैट्स के कब्जे देने की मांग की तो आशीष दास और पुष्पेन्द्र बढेरा फरार हो गए.शहर के अलग-अलग थानों में इनके खिलाफ 7 प्रकरण दर्ज किए गए.इन फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने इन पर 20 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया.6 महीनों से इनकी तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि आशीष दास मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में देखा गया है.सूचना पर मुंबई पहुंची टीम ने रात 2 बजे उसे धर दबोचा.पूछताछ में उसने फरारी का समय मुंबई,दिल्ली,गोवा,बेंगलुरु और अन्य राज्यों में काटने की बात बताई है.