मंडला अंडर 16 बालक वर्ग की 14 सदस्यीय टीम का हुआ चयन
मंडला अंडर 16 बालक वर्ग की 14 सदस्यीय टीम का हुआ चयन
मंडला - डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने जबलपुर में 8 नवंबर 2021 से आयोजित अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर 16 बालक वर्ग की 14 सदस्यीय टीम चयन किया जाना है। संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मंडला 18 नवंबर को दो दिवसीय अपना पहला मैच एम पी सी ए के मैदान जबलपुर में खेलेगी। उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी एवम अजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि डिविजनल स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट सभी आयु वर्ग के प्रारंभ हो चुके है। अंडर 16 बालक जिनका जन्म 01/ 09/ 2006 के बाद हुआ है वे खिलाड़ी पात्र हैं। डी सी ए के सचिव विजय बर्मन ने कहा है कि क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल का दूसरे चरण दिनांक 12 नवंबर 2021 से स्टेडियम की डी सी ए एकेडमी में सुबह 10 बजे से होना है, प्रथम चरण 7 नवंबर को नैनपुर कॉलेज मैदान में हुआ है। चयन में शामिल खिलाड़ियों को नियम एवम् शर्तों के अधीन अनुसासन का पालन करना होगा। जबलपुर संभाग में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। इम्तियाज अली राजू, संजय बडगियां, ज्ञानेद्र झा, निशांत झा, बसंत चयनकर्ता / ट्रायल में सक्रिय रहेंगे। मंडला से यह टीम कोच रवि साहू के साथ 17 नवंबर को शाम 4 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी।