महामारी का रूप ले सकता  है एंटीबॉयोटिक प्रतिरोधक क्षमता 

महामारी का रूप ले सकता  है एंटीबॉयोटिक प्रतिरोधक क्षमता 

नई दिल्ली। एंटीबायोटिक दवाओं के धड़ल्ले से गलत इस्तेमाल की रिपोर्ट आने के बाद अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। परिषद के मुताबिक, दवा रोधी रोगाणु यानी पैथोजेन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वजह से उपलब्ध दवाओं की मदद से कुछ संक्रमण का इलाज करना कठिन हो गया है। आइसीएमआर की वैज्ञानिक डॉ. कामिनी वालिया ने कहा कि यदि एंटीबायोटिक के इस्तेमाल में तत्काल सुधारात्मक उपाय नहीं किए गए तो एंटीबायोटिक प्रतिरोधक क्षमता निकट भविष्य में महामारी का रूप ले सकता है।

मरीजों के शरीर में एंटीमाइक्रोबियल क्षमता विकसित हो गई 
आइसीएमआर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बहुत सारे मरीजों पर अब 'कारबापेनेम' दवा का असर नहीं होगा। इसका कारण यह है कि उन हैमरीजों के शरीर में इस दवा के प्रति सूक्ष्म जीवाणु रोधक (एंटीमाइक्रोबियल) क्षमता विकसित हो गई । शक्तिशाली एंटीबायोटिक दवा 'कारबापेनेम' मुख्य रूप से आइसीयू में भर्ती निमोनिया और सेप्टिसीमिया के मरीजों को दिया जाता है।

आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर तय की गई 
यह रिपोर्ट आइसीएमआर की वैज्ञानिक डॉ कामिनी वालिया की अगुवाई में एक जनवरी से 31 दिसंबर 2021 के बीच आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर तय की गई है। देश में सूक्ष्म जीवाणु रोधक क्षमता (एएमआर) पर आइसीएमआर ने यह पांचवीं विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। विशिष्ट एंटीबायोटिक दवाओं के लिए बैक्टीरिया की संवेदनशीलता में कमी क्लेबसिएला न्यूमोनिया के साथ भी देखी गई। यह 2016 में 65 फीसदी से घटकर 2020 में 45 फीसदी जबकि 2021 में 43 फीसदी रह गई।

इमिपेनेम का डोज बढ़ा
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट में अस्पताल से प्राप्त आंकड़ों को भी शामिल किया गया है। इसमें कहा गया है कि ई कोलाई बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए इमिपेनेम प्रतिरोधक के रूप में इस्तेमाल होती है। इसका डोज 2016 में 14 फीसदी से बढ़कर 2021 मे 36 फीसदी हो गया है।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.