बजट में माटी कला बोर्ड को गत दोगुना बजट मिलने पर बोर्ड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जताया आभार

बजट में माटी कला बोर्ड को गत दोगुना बजट मिलने पर बोर्ड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जताया आभार

जयपुर। वर्ष 2025-26 के राज्य बजट में माटी कला बोर्ड को गत साल के मुकाबले दोगना बजट आवंटित करने पर बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया है।

डॉ. राहुलराज, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, माटी कला बोर्ड ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष श्री टाक ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट राज्य के चहुमुंखी विकास को साकार करेगा जिसमें बिजली, पानी, सड़क, परिवहन, चिकित्सा, सामाजिक सरोकार, पशुपालन, कृषि, देवस्थान एवं हरित बजट आदि सभी के लिए समुचित बजट प्रावधान किए गए हैं। राजस्थान की माटी की खुशबू हर घर तक पहुंचे व माटी कला कामगारों का सर्वांगीण उत्थान हो, इसके लिए पिछले राज्य बजट में बोर्ड को आवंटित बजट को इस बजट में दोगुना कर दिया गया है। इस बजट में 2000 विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनों की घोषणा की गई है। माटी कला कामगारों के लिए की गई घोषणा के लिए बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने आशा व्यक्त की कि इन कदमों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम मिलेगा। आभार।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार