प्रदेश में वन विज्ञान केंद्र की स्थापना हेतु सलाहकार समिति का गठन

 प्रदेश में वन विज्ञान केंद्र की स्थापना हेतु सलाहकार समिति का गठन

रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में स्थापित होने वाले वन विज्ञान केंद्र के संचालन, प्रशिक्षण एवं पाठ्यक्रमों के निर्धारण हेतु एक प्रदेश स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया है। यह आदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा जारी किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) ने अपनी 23वीं बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश एवं ओडिशा में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर एक-एक वन विज्ञान केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया था। इसी निर्णय के अनुपालन में, प्रदेश के बस्तर वन मंडल के आसना में पहले वन विज्ञान केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव को वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृति मिल चुकी है। 

नवगठित सलाहकार समिति में मुख्य वन संरक्षक, जगदलपुर वृत्त अध्यक्ष, मुख्य वन संरक्षक, सरगुजा वृत्त सदस्य, वन मंडलाधिकारी, बस्तर सदस्य सचिव नामांकित किए गए है। इसके अतिरिक्त, समिति में आठ विषय विशेषज्ञों को भी नामांकित किया गया है। इन विशेषज्ञों में इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, जिला जशपुर के राजेश कुमार गुप्ता, जगदलपुर बस्तर के डॉ. सजीवन कुमार, वनवासी विकास समिति  के गिरीश कुबेर, रायपुर के राजीव शर्मा, डॉ. एम.एल. नायक, सुबोध मनोहर पांडे एवं पुणे महाराष्ट्र के डॉ. राहुल मुंगीकर शामिल हैं। 

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सलाहकार समिति में नामांकित विषय विशेषज्ञ सदस्यों को केंद्र के संचालन में सहयोग प्रदान करने हेतु किसी भी प्रकार का मानदेय या वेतन नहीं दिया जाएगा। हालांकि, केंद्र के संबंध में आयोजित बैठकों में शामिल होने पर उन्हें शासन के नियमानुसार यात्रा एवं दैनिक भत्ते (टी.ए.-डी.ए.) की पात्रता होगी।